टिटनेस डिप्थीरिया अभियान को सफल बनाने पर जोर
Mau News - दोहरीघाट में टिटनेस डिप्थीरिया अभियान के लिए एक टास्क फोर्स बैठक हुई। सीएचसी अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी दी कि अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा, जिसमें कक्षा 5 और 10 के छात्रों को...

दोहरीघाट (मऊ)। टिटनेस डिप्थीरिया अभियान को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर टास्क फोर्स की बैठक हुई। आयोजित बैठक में सीएचसी अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान को सफल बनाने के लिए बिंदुआर जानकारी दी। प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. फैजान ने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग शामिल हैं। दोनों विभाग समन्यव स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे। बताया कि अभियान 24 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 10 मई तक चलेगा। अभियान में कक्षा पांच और कक्षा 10 के विद्यार्थियों को टीडी का टीका देना है। इसके लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी और मदरसा में सत्र आयोजित कर टीका से वंचित बच्चों का टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण हो जाने पर बच्चे टिटनेस सहित 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित हो जाते हैं। ऐसे में एक भी बच्चा टीकाकरण से छूटना नही चाहिए। बैठक में बीपीएम जमील अहमद, बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव, एनएमए हसनैन अहमद, वीरेंद्र राय, राहुल नायक, वीरपाल, मनोज गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।