Uttar Pradesh Women s Commission Holds Hearing to Address Women s Harassment and Ensure Justice महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में त्वरित निस्तारण के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUttar Pradesh Women s Commission Holds Hearing to Address Women s Harassment and Ensure Justice

महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में त्वरित निस्तारण के निर्देश

Mau News - मऊ में, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जनसुनवाई आयोजित की गई। नौ महिलाओं ने शिकायतें दर्ज कराईं। आयोग ने त्वरित और गुणवत्तापूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 17 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में त्वरित निस्तारण के निर्देश

मऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, सदस्य गीता बिंद की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान कुल नौ महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य दिलाएं। योजनाओं से जुड़े संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जनसुनवाई के बाद जिला महिला चिकित्सालय, विकासखंड परदहां एवं वन स्टाफ सेंटर परदहां का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को नियमानुसार मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित महिला कल्याण की सदस्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।