मुजफ्फरनगर की महिला की हत्या कर लाश बोरी में भरकर फेंकी
Meerut News - मुजफ्फरनगर के दौलतपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला सरोज देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने लूट के दौरान हत्या की और लाश को बोरी में भरकर रजवाहे में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

मेरठ/सरधना। मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थानाक्षेत्र में दौलतपुर गांव निवासी बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की गई। वारदात को रिश्ते के देवर ने कुंडल लूट के दौरान अंजाम दिया। बाद में लाश को बोरी में भरकर बहादुरपुर के पास रजवाहे में फेंक दिया था। मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार सुबह सरधना में कालंद रजवाहे से बोरी में बंद लाश बरामद की। इसके बाद सरधना पुलिस और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बोरी से लाश बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस अपने साथ ले गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी भी की है। मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अविनाश ने पुलिस को बताया कि उनकी मां सरोज देवी 11 अप्रैल को लापता हो गई थीं। 12 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर सरोज देवी के रिश्ते के देवर भंवरसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि कुंडल लूटने के दौरान सरोज की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश बोरी में भरकर बाइक से लाकर बहादुरपुर के पास रजवाहे में फेंक दिया। इसी सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और सोमवार सुबह सरधना इलाके में पहुंची। सरधना में कालंद रजवाहे में पुलिस को एक बोरी दिखाई दी। जिसके बाद सरधना पुलिस और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बोरी खोलकर देखा तो अंदर सरोज की लाश थी। कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई। सिखेड़ा पुलिस ने आरोपी से लूटे गए कुंडल भी बरामद कर लिए हैं।
-------------------------------
मुजफ्फरनगर में एक महिला की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर रजवाहे में फेंका गया था। मुजफ्फरनगर पुलिस शव की तलाश में मेरठ आई थी। सरधना के कालंद में रजवाहे से लाश बरामद की गई है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुकदमे के आधार पर पोस्टमार्टम और बाकी कार्रवाई शुरू कर दी है।
-डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।