Brutal Murder of Salesman in Hastinapur After Liquor Shop Closure मेरठ : ठेका बंद होने के बाद शराब देने से मना करने पर सेल्समैन की हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBrutal Murder of Salesman in Hastinapur After Liquor Shop Closure

मेरठ : ठेका बंद होने के बाद शराब देने से मना करने पर सेल्समैन की हत्या

Meerut News - हस्तिनापुर के गांव गणेशपुर में एक शराबी ने ठेका बंद होने के बाद सेल्समैन अजय की बेरहमी से हत्या कर दी। अजय ने शराब देने से मना किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। मृतक के परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 17 March 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : ठेका बंद होने के बाद शराब देने से मना करने पर सेल्समैन की हत्या

मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर के गांव गणेशपुर में शनिवार रात ठेका बंद होने के बाद कुछ शराबियों ने सेल्समैन से शराब मांगी। शराब नहीं देने पर शराबियों ने सेल्समैन को बेरहमी से पीटा और उसकी हत्या कर डाली। मृतक पक्ष के लोगों ने रविवार को थाने पर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी देहात ने थाने पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मखदुमपुर कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अजय उर्फ कालू गणेशपुर गांव स्थित देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन था। शनिवार रात 10 बजे अजय ने ठेका बंद कर दिया। इसी दौरान ठेके पर शैंकी, आदेश, अभि, राजू, पंकज निवासी गणेशपुर पहुंचे और अजय पर शराब देने का दबाव बनाया। अजय ने ठेका बंद होने की बात कहते हुए शराब देने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने गाली गलौज कर दी और ईंट उठाकर अजय के सिर में मार दी। इसके बाद सभी ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।

गंभीर हालत में अजय को छोड़कर आरोपी फरार हो गए। कुछ ग्रामीण अजय को लेकर सीएचसी मवाना पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को परिजनों ने थाने पर हंगामा कर दिया और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। ग्रामीणों ने थाने पर धरना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने ग्रामीणों को समझाया। रिपोर्ट दर्ज करने और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

डेढ़ साल पहले हुई थी अजय की शादी

अजय के पिता रमेश सिंह ने बताया कि अजय तीन भाइयों में सबसे छोटा था। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। पत्नी अन्नू व मां मालती समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

कहना इनका...

गणेशपुर गांव में युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

- डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।