CCSU Exams Begin Strict CCTV Monitoring and NEP Semester Focus मुख्य परीक्षाएं शुरू, अब एनईपी सेमेस्टर की बारी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCSU Exams Begin Strict CCTV Monitoring and NEP Semester Focus

मुख्य परीक्षाएं शुरू, अब एनईपी सेमेस्टर की बारी

Meerut News - मेरठ में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, जिसमें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी अनिवार्य की गई है। एनईपी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 18 March 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य परीक्षाएं शुरू, अब एनईपी सेमेस्टर की बारी

मेरठ। मेरठ-सहारनपुर मंडल के 88 केंद्रों पर चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से दो पालियों में शुरू हो गईं। दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। पहले दिन केवल केंद्रों के सचल दल ने ही जांच की। विश्वविद्यालय ने सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों के लिंक कंट्रोल रूम को भेजने के निर्देश दिए हैं। सीसीएसयू के अनुसार, कॉलेज निर्धारित ईमेल आईडी पर सूचना भेज अपना पासवर्ड ले सकते हैं। कॉलेजों को प्रत्येक कक्ष में दो कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे। कैमरे वायस रिकॉर्डिंग और एचडी होने अनिवार्य हैं। विश्वविद्यालय के मुताबिक कंट्रोल रूम एक-दो दिन में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। सचल दलों की टीम भी केंद्रों पर छापेमारी शुरू कर देगी।

अब एनईपी सम सेमेस्टर की बारी

मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत के साथ ही अब विश्वविद्यालय का फोकस एनईपी सम सेमेस्टर पर हो गया है। बीए, बीकॉम, बीएससी सम सेमेस्टर के पेपर नौ अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। दस से एक और दो से पांच बजे तक दो पालियों में एनईपी सम सेमेस्टर में 70 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।

पीजी सम सेमेस्टर के फॉर्म 23 तक, कार्यक्रम जल्द

कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी सम सेमेस्टर में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू हो जाएंगी। फिलहाल इन सभी के परीक्षा फॉर्म 23 मार्च तक भरे जा रहे हैं। सीसीएसयू के अनुसार जल्द ही पीजी सम सेमेस्टर का कार्यक्रम जारी हो जाएगा।

बिना बी प्लस ग्रेड कॉलेजों में एलएलएम में प्रवेश नहीं

सत्र 2025-26 से कॉलेजों में बिना नैक ग्रेड के एलएलएम में प्रवेश नहीं होंगे। सीसीएसयू के अनुसार कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बी प्लस का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं होता तो कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। प्रत्येक कॉलेज को नए सत्र में एक सेशक्न में केवल 20 सीटें आवंटित होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।