सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन होगा जिला अस्पताल
Meerut News - जिला अस्पताल अब सौर ऊर्जा से जगमग होगा, जिससे लाखों रुपये के बिजली बिल में कमी आएगी। 339 किलोवॉट के सौर ऊर्जा उपकरण लगाए जा रहे हैं, जिससे 30-40 प्रतिशत तक बिजली की खपत कम होगी। गर्मियों में बिजली की...

अब जिला अस्पताल सौर ऊर्जा की बिजली से जगमग होगा। अस्पताल को लाखों रुपये के बिजली के बिल और बिजली जाने पर अंधेरे से राहत मिल जाएगी। इसके लिए यहां 339 किलोवॉट के सौर ऊर्जा उपकरण लगाए जा रहे हैं। इससे 30 से 40 फीसदी बिजली बिल में कमी आएगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी होगा। यहां सौर ऊर्जा का प्लांट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अस्पताल में एक माह में करीब डेढ़ लाख रुपए की बिजली खपत होती है। वर्तमान में करीब 448 केवीए से अधिक बिजली का उपयोग होता है। 100 बेड का जिला अस्पताल
जिला अस्पताल 100 बेड का है। अस्पताल के हर वार्ड में लाइट और पंखे हैं। इनके अलावा यहां सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे मशीन, सामान्य एक्सरे मशीन, हीमो डायलिसिस यूनिट, ऑपरेशन थियेटर हैं। आईसीसीयू में वेंटिलेटर हैं। हर महीने अस्पताल का लाखों में बिजली बिल आ रहा है। सौर ऊर्जा से अस्पताल परिसर और हर वार्ड रोशन होगा।
गर्मियों में बढ़ जाता है लोड
गर्मियों में जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोड बढ़ जाता है। गर्मी में बिजली की अधिक खपत बढ़ जाती है। पिछले साल जिला अस्पताल में 24 घंटे बिजली फीडर भी है। फीडर पर अधिक लोड बढ़न जाता जिसकी वजह से आए दिन बिजली गुल हो जाती है।
सौर ऊर्जा के साथ जनरेटर की सुविधा भी
सौर ऊर्जा के साथ अस्पताल को जनरेटर की सुविधा भी मिली है। तीन जनरेटर पहले से अस्पताल के पास हैं।
वर्जन
जिला अस्पताल में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है। प्लांट का काम लगभग पूरा होने को है। उम्मीद है कि मई से अस्पताल सौर ऊर्जा से जगमग हो जाएगा।
डॉ. बीपी कौशिक, सीएमएस जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।