फलावदा में प्रशिक्षु दरोगा से हाथापाई, एक गिरफ्तार
Meerut News - मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात तीन नशे में धुत युवकों ने प्रशिक्षु दरोगा पर हमला किया। दरोगा ने भीड़ की मदद से एक आरोपी को पकड़ा, जबकि दो भाग गए। पुलिस उन दोनों की तलाश कर रही है। एसपी ने...

मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात नशे में धुत तीन युवकों ने प्रशिक्षु दरोगा से हाथापाई कर दी और भागने लगे। दरोगा ने भीड़ की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है। फलावदा थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा श्रीकांत शनिवार शाम मुख्य बाजार से बाइक पर सवार होकर थाने जा रहे थे। जैसे ही मुख्य बाजार में पहुंचे, नशे में धुत तीन युवक उनकी बाइक के सामने आकर खड़े हो गए। प्रशिक्षु दरोगा ने ब्रेक लगा दिए। अचानक इन युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। जमकर लात घूंसे चलने लगे। दरोगा से हाथापाई होते देख भीड़ जमा हो गयी। तभी अचानक नशेड़ी युवक वहां से भागने लगे। दरोगा ने हिम्मत दिखाई और बाइक से पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया। तब तक लोग थाना पुलिस को सूचित कर चुके थे। पुलिसकर्मियों ने नशेड़ी युवक की मौके पर ही खूब खबर ली। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर फलावदा थाने भिजवा दिया। आरोपी ने अपना नाम सचिन निवासी मंडवाड़ी बताया है। पुलिस उसके दोनों साथियों की तलाश भी कर रही है। एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षु दरोगा से हाथापाई का मामला आया था। एक आरोपी दबोच लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।