Electrical Safety Director Issues Notice to Apartment After Lift Malfunction Traps Residents लिफ्ट प्रकरण में विद्युत सुरक्षा ने हरिओम अपार्टमेंट एसो. को भेजा नोटिस, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsElectrical Safety Director Issues Notice to Apartment After Lift Malfunction Traps Residents

लिफ्ट प्रकरण में विद्युत सुरक्षा ने हरिओम अपार्टमेंट एसो. को भेजा नोटिस

Meerut News - मोदीपुरम के हरिओम सहकारी अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब हो गई, जिससे डा. एमपी सिंह और उनका परिवार फंस गए। पुलिस की मदद से उन्हें बचाया गया। विद्युत सुरक्षा विभाग ने लिफ्ट की जांच की और कई खामियां पाई। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 15 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट प्रकरण में विद्युत सुरक्षा ने हरिओम अपार्टमेंट एसो. को भेजा नोटिस

मोदीपुरम। रोशनपुर डोरली स्थित हरिओम सहकारी सात मंजिला अपार्टमेंट की खस्ताहाल लिफ्ट को लेकर सोमवार को सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा ने अपार्टमेंट समिति के अधिकृत प्रतिनिधि अशोक गर्ग को नोटिस भेजा। प्रतिनिधि ने अपार्टमेंट में लिफ्ट के ठीक होने तक लिफ्ट बंद का नोटिस चस्पा किया। तीन दिन पहले यहां की लिफ्ट अचानक खराब होने से डा. एमपी सिंह, उनकी पत्नी सुंदरी देवी और नवजात पोता दूसरी तीसरी मंजिल के बीच फंस गए थे। शोर सुनकर अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह उनकी जान बचाई। अपार्टमेंट एसोसिएशन के लोगों ने विद्युत विभाग को पत्र भेज जांच की मांग की थी। विद्युत सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक की टीम ने मौके पर लिफ्ट की जांच की। लिफ्ट में कई खामियां पाई और मानक पूरे नहीं मिले। इस पर विद्युत सुरक्षा मेरठ जोन के सहायक निदेशक ने पत्र भेज लिफ्ट बंद रखने के निर्देश दिए। सोमवार को सचिव कृष्णकांत ने नोटिस बोर्ड पर लिफ्ट पूरी तरह ठीक न होते तक बंद रहने का नोटिस चस्पा कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।