Fake Registrations Exposed 41 BAMS Doctors Found with Fraudulent Degrees in Meerut जिले में बीएएमएस के चार चिकित्सकों की डिग्री फर्जी, एफआईआर की तैयारी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFake Registrations Exposed 41 BAMS Doctors Found with Fraudulent Degrees in Meerut

जिले में बीएएमएस के चार चिकित्सकों की डिग्री फर्जी, एफआईआर की तैयारी

Meerut News - मेरठ में 41 बीएएमएस चिकित्सकों की डिग्री फर्जी पाई गई है। ये चिकित्सक भारतीय चिकित्सा परिषद में झूठे तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। इनमें से चार चिकित्सकों को चिह्नित किया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 7 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
जिले में बीएएमएस के चार चिकित्सकों की डिग्री फर्जी, एफआईआर की तैयारी

मेरठ। प्रदेश में बीएएमएस चिकित्सकों की डिग्री की जांच में 41 चिकित्सक ऐसे मिले हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करा लिया। इस आधार पर जिले के आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी के यहां क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन करा यह वर्षों से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। नीमा के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र ने बताया कि मेरठ जिले में भी ऐसे चार चिकित्सक चिह्नित किए गए, जिनकी डिग्री फर्जी है। फर्जी डिग्री पाए जाने पर रजिस्ट्रार लखनऊ ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को इन चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी को आदेश मिल गए, इनके खिलाफ एफआईआर कराने तैयारी शुरु कर दी गई है।

इन चिकित्सकों के क्लीनिक लावड़ खास, संगम विहार रोहटा रोड, काबली गेट मवाना, गढ़ीखाटीखान दौराला रोड सरधना में संचालित हो रहे हैं। इस मामले में डॉ. नागेंद्र ने लखनऊ में रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद लखनऊ डॉ. अखिलेश कुमार से वार्ता की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।