श्री खाटूश्याम जी का फूलों से शृंगार
Meerut News - दिल्ली रोड स्थित सिद्धपीठ श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव के पंचम दिवस पर बैंगलोर से लाए गए फूलों से शृंगार किया गया। यशु गुप्ता परिवार ने भोग अर्पित किया। भजन संध्या में श्रद्धालु भजनों पर...

-फोटो मेरठ। दिल्ली रोड स्थित सिद्धपीठ श्री खाटू श्याम मंदिर दाल मंडी में फाल्गुन महोत्सव पर्व पंचम दिवस पर बैंगलोर से मंगाये फूलो से श्री खाटूश्याम जी का शृंगार किया गया। यशु गुप्ता परिवार ने सवामणी का भोग लगाया। मीनल चौहान ग्रुप द्वारा भजन संध्या में मेरे खाटु जी बुला लो श्याम नगरी शरणागत की शाम है लाज बचाओ बाबा जी ये खाटू नगरी है श्याम का द्वार है आदि भजनों पर श्रद्घालु झूमे। आयोजन में मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, संदीप मितल, राजीव मितल, टोनी, विपिन गुप्ता आदि का सहयोग रहा। विशाल निशान यात्रा आज प्रात. 10 बजे नागेश्वर महादेव मंदिर नवीन मंडी से शुरू होकर मन्दिर प्रांगण पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।