Fare Hike for Roadways Buses to Karnal and Shamli Due to Height Gauge Installation शामली और करनाल जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFare Hike for Roadways Buses to Karnal and Shamli Due to Height Gauge Installation

शामली और करनाल जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ा

Meerut News - मेरठ में गांधी बाग और 510 आर्मी बेस वर्कशॉप कंकरखेड़ा में हाइट गेज लगाने के कारण रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। करनाल का किराया 208 रुपये से बढ़कर 212 रुपये और शामली का 105 रुपये से 109 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 17 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
शामली और करनाल जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ा

मेरठ। गांधी बाग और 510 आर्मी बेस वर्कशॉप कंकरखेड़ा में हाइट गेज लगाने से शामली और करनाल जाने वाली रोडवेज बसों के किराये में चार रुपये की वृद्धि कर दी गई है। रोडवेज के फैसले से हजारों यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है। देर शाम इस रूट की सभी बसों की ईटीएम में संशोधित किराये को फीड करा दिया गया है। अब करनाल के लिए 212 और शामली के लिए 109 रुपये देने होंगे। गांधी बाग और 510 आर्मी बेस वर्कशॉप कंकरखेड़ा में भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए हाइट गेज लगा दिए गए हैं। इसके चलते इस रूट से शामली और करनाल आदि जाने वाली रोडवेज बसों को मोदीपुरम से होकर कंकरखेड़ा जाना पड़ रहा है। इसके चलते तीन किलोमीटर की दूरी बढ़ गई है। इससे रोडवेज का न केवल खर्च बढ़ गया है बल्कि समय भी ज्यादा लग रहा है। इसे देखते हुए रोडवेज ने इस रूट की बसों में चार रुपये की वृद्धि कर दी है। लेकिन ये बढ़ा हुआ किराया उन्हीं यात्रियों से लिया जाएगा जो यात्री मेरठ शहर से इन बसों में बैठेंगे। जो यात्री कंकरखेड़ा बाईपास से बैठेंगे, उन पर किराये का कोई भार नहीं पड़ेगा। उन्हें पुराना किराया ही देना होगा। रोडवेज आरएम संदीप नायक ने बताया कि करनाल जाने का किराया 208 रुपये बढ़कर 212 रुपये और शामली का किराया 105 रुपये से 109 रुपये हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।