Historic Nauchandi Mela Set for May 20-25 DM Reviews Preparations 20 से 25 के बीच प्रारंभ होगा नौचंदी मेला, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHistoric Nauchandi Mela Set for May 20-25 DM Reviews Preparations

20 से 25 के बीच प्रारंभ होगा नौचंदी मेला

Meerut News - ऐतिहासिक नौचंदी मेला इस बार 20 से 25 मई के बीच होगा। डीएम डा. वीके सिंह ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले में पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
20 से 25 के बीच प्रारंभ होगा नौचंदी मेला

ऐतिहासिक नौचंदी मेला इस बार 20 से 25 मई के बीच प्रारंभ होगा। 20 मई तक नगर निगम मेले की तैयारियों को पूर्ण करें। किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। हर हाल में फुलप्रूफ व्यवस्था हो। शुक्रवार को डीएम डा.वीके सिंह ने विकास भवन में नौचंदी मेला की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने कहा कि नौचंदी मेला भव्यता के साथ आयोजित किया जाये। किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। डीएम ने नौचंदी मेले से संबंधित सभी समितियों को सौंपे गये कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले में जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है तो जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

कार्यो में लापरवाही एवं शिथिलता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेले को अच्छा और भव्य आयोजित किये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। डीएम ने कहा कि मेला परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में रहे। फुलप्रूफ व्यवस्था रहे। फायर सर्विस, विद्युत सुरक्षा संबंधित अधिकारी मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुये आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। मेले की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आदि व्यवस्थाओ को ठीक से किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द तारीख निश्चित कर मेले को शुरू किया जाएगा। 20 से 25 मई संभावित तारीख बताई गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।