राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया स्कूल भवन का उद्घाटन
Meerut News - मेरठ में बुधवार को राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आधारशिला स्कूल के नए पहले तल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डा. वाजपेयी ने कहा कि बच्चों...

मेरठ बुधवार को राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कैंट स्थित आधारशिला स्कूल के नवनिर्मित प्रथम तल का उद्घाटन किया। राज्यसभा सांसद, कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी(सीईओ) जाकिर हुसैन, नामित सदस्य डा.सतीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए उठाया गया यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। जब तक स्कूली बच्चों को सभी सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो बच्चों की शिक्षा में बदलाव कैसे आएगा। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल अलका गोयल, कैंट बोर्ड प्रवक्ता जयपाल सिंह तोमर, इंजीनियर पियूष गौतम,भाजपा नेता अंकित सिंघल आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।