बेटियों के सपनों को पंख लगाने में बुलंदशहर मंडल में अव्वल, मेरठ तीसरे स्थान पर
Meerut News - कन्या सुमंगला योजना में बुलंदशहर जिला बेटियों के लाभ में पहले स्थान पर है, जहाँ 11,583 बेटियों को योजना का लाभ मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27,86,100 का बजट विभिन्न श्रेणियों में बेटियों के खातों...

कन्या सुमंगला योजना में बेटियों का मंगल करने में बुलंदशहर जिला मेरठ मंडल में पहले पायदान पर आया है। बुलंदशहर जिले में सबसे ज्यादा बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27,86,100 का बजट बेटियों के खातों में अलग-अलग श्रेणियों में भेजा गया है। कुल 11,583 बेटियों को जिले में योजना से जोड़ा गया है। वहीं, मेरठ जिला तीसरे स्थान पर आया है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2,914 बेटियों के आवेदन जिला प्रोबेशन विभाग के पास आए हैं। कुल 11,583 बेटियों को इसका लाभ बुलंदशहर जिले में दिया जा चुका है। सत्यापन के बाद बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा।
विभिन्न श्रेणियों में बेटियों को 25,000 हजार रुपये दिए जाते हैं। शासन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बेटियों के हित में कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है। योजना में बेटी को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए अलग-अलग वर्ग में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बुलंदशहर डीपीओ जेपी यादव ने बताया कि बेटियों को कन्या सुमंगला योजना में लाभ देने में बुलंदशहर जिला मेरठ मंडल में पहले पायदान पर है। नए सत्र में भी कुछ पात्र बेटियों के खातों में 24 लाख 40 हजार रुपये भेजे गए हैं। ब्लॉकों में जागरुकता कार्यक्रम कराकर योजना से और भी बेटियों को जोड़ा जा रहा है। मेरठ जिला तीसरे स्थान पर कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटियों को लाभ देने में मेरठ जिला तीसरे स्थान पर आया है। मेरठ में 7468 बेटियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार योजना जिले में चलाई जा रही है। योजना में सीधा बेटियों के खातों में बजट भेजा जा रहा है। ----- किस जनपद में कितनी बेटियों को लाभ 1.बुलंदशहर -- 11,583 2.गाजियाबाद -- 10,146 3.मेरठ -- 7468 4.बागपत -- 4912 5.हापुड़ -- 2500 6.गौतमबुद्धनगर -- 2188 ----- किस श्रेणी में कितना बजट मिलता है प्रथम श्रेणी -- बालिका के जन्म होने पर एक मुश्त पांच हजार रुपये द्वितीय श्रेणी -- बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण पर एक मुश्त दो हजार रुपये तृतीय श्रेणी -- बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर एक मुश्त तीन हजार रुपये चतुर्थ श्रेणी -- बालिका के कक्षा छह में प्रवेश पर एक मुश्त तीन हजार रुपये पंचम श्रेणी -- बालिका के कक्षा नौ में प्रवेश पर एक मुश्त पांच हजार रुपये षष्टम श्रेणी -- बालिका के स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर सात हजार रुपये ----- कोट-- कन्या सुमंगला योजना में बेटियों को लाभ देने में बुलंदशहर जिला मेरठ मंडल में पहले स्थान पर है। 11583 बेटियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। नए सत्र के लिए बेटियों के आवेदन चल रहे हैं। सीधा बेटियों के खातों में बजट भेजा जा रहा है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार योजना जिले में चल रही है। -जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बुलंदशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।