18 साल का भांजा 28 साल की मामी को लेकर फरार
Meerut News - मेरठ में एक मामी और उसके 18 वर्षीय भांजे के फरार होने का मामला सामने आया है। महिला दो बच्चों की मां है और उसका पति पुलिस के पास शिकायत लेकर गया है। दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी...

मेरठ। अलीगढ़ के सास-दामाद की चर्चित प्रेम कहानी की तरह ही मेरठ में भी घटना हो गई है। सरूरपुर इलाके से 28 साल की मामी के साथ 18 साल का युवक फरार हो गया। महिला दो बच्चों की मां है और करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी की बरामदगी के लिए महिला का पति थाने पहुंचा और अपने ही भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस को खोजबीन के लिए लगाया गया है। गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक के मामा यहां सरूरपुर के एक गांव में रहते हैं। युवक के मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और एक तहरीर दी। पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। बताया कि भांजे का अक्सर घर पर आना जाना था। इस बीच उसकी पत्नी और भांजे के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह घर से फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस की एक टीम को गाजियाबाद में युवक के घर पर दबिश के लिए भेजा गया। दूसरी ओर, महिला और युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन भी पता की जा रही है। फिलहाल रात करीब आठ बजे तक दोनों की बरामदगी नहीं हो सकी थी।
रिश्ते हुए तार-तार, इलाके में चर्चा
मामी-भांजे के फरार होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। चर्चा तो यहां तक है कि करीब दो माह पूर्व भी दोनों घर से फरार हो गए थे। उस समय खोजबीन करते हुए दोनों को बरामद कर लिया था। हालांकि परिवार की बात होने के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की गई। अब दोनों दोबारा से फरार हो गए।
------------------------
पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला और उसके भांजे की बरामदगी के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। जल्द दोनों को बरामद किया जाएगा।
डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।