दिनभर टूटे खंभे और तार बदलने में जुटे रहे, गांवों में शाम को मिली बिजली
Meerut News - मेरठ में शुक्रवार रात आई आंधी और बारिश से बिजली के खंभों और तारों को नुकसान हुआ। शनिवार को बिजली कर्मचारी दिनभर काम कर रहे थे। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ और प्रशांत कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का...

मेरठ। शुक्रवार रात में आई आंधी और बारिश से टूटे बिजली के खंभों और तारों को बदलने में शनिवार को दिनभर बिजली कर्मचारी जुटे रहे। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने देहात का दौरा किया। जिन इलाकों में शनिवार को भी टूटे खंभों और तारों के कारण बिजली बाधित थी, वहां कार्य कराकर बिजली सुचारू कराई। शहर में भी मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम प्रशांत कुमार ने वैकल्पिक इंतजामों से रात में चालू कराई बिजली आपूर्ति को सामान्य कराया। मुख्य अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि सोफीपुर इलाके में 33केवी बिजली लाइन के चार खंभे और 11केवी बिजली लाइन के 12 खंभे टूटे। इधर, मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ के मुताबिक जोन द्वितीय में टूटे 292 पोल एवं क्षतिग्रस्त हुए 16 ट्रांसफार्मरों को बदलकर बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू कराने में कर्मचारियों की टीम दिनभर जुटी रही। मेरठ जोन द्वितीय में 432 स्थानों पर ब्रेक डाउन के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही।
उन्होंने साईक्लोन के सर्वाधिक असर वाले इलाकों सरधना, हस्तिनापुर, मवाना, परतापुर में अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया। नंगला शेखू एवं सैनी उपकेंद्र की लाइन के 17 क्षतिग्रस्त खंभों को भी दोपहर बाद तक बदलावकर बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।