सक्षम मलिक को रिमांड पर लेगी एसटीएफ
Meerut News - मेरठ में विदेशी कारतूसों की तस्करी मामले में सक्षम मलिक को एसटीएफ ने रिमांड पर लिया है। सक्षम ने कोर्ट में सरेंडर किया है। एक टैक्सी चालक राशिद अली से 1975 इटली मेड कारतूस बरामद हुए थे, जो सक्षम और...

मेरठ। विदेशी कारतूसों की तस्करी में लिप्त सक्षम मलिक को एसटीएफ रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पिछले काफी समय से पुलिस सक्षम की तलाश कर रही थी। कई दबिश भी डाली लेकिन वह हाथ नहीं आई। इसके बाद गुरुवार को सक्षम ने गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 4 फरवरी को एसटीएफ ने पल्लवपुरम इलाके से एक टैक्सी चालक ग्राम जौला बुढ़ाना निवासी राशिद अली को दबोचा। उसकी कार की तलाशी में पुलिस को भारी संख्या में 1975 इटली मेड कारतूस बरामद हुए। राशिद ने खुलासा किया कि यह कारतूस उसे देहरादून स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स (आरआईएस) एकेडमी में रहने वाले सक्षम मलिक (मेरठ) और सुभाष राणा ने किसी को सप्लाई करने के लिए दिए थे। छानबीन हुई तो पता चला कि सुभाष राणा, अंतर्राष्ट्रीय शूटर जसपाल राणा के भाई हैं और शूटिंग रेंज चलाते हैं। एसटीएफ ने पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। तभी से सक्षम व सुभाष की तलाश की जा रही थी। छानबीन के दौरान सुभाष राणा को क्लीन चिट मिल गई लेकिन पुलिस ने सक्षम पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। गुरुवार को सक्षम मलिक ने एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सक्षम के सरेंडर करने के बाद एसटीएफ उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एडीशनल एसपी एसटीएफ (मेरठ यूनिट प्रभारी) बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि वह कारतूस कहां से आए और किसको सप्लाई होने जा रहे थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। यह भी खुलासा होना जरूरी है कि कारतूस मेरठ आ रहे थे या कहीं और उनकी डिलीवरी होनी थी। इसके अलावा कुछ और सवाल भी हैं, जिनके जवाब एसटीएफ सक्षम मलिक से लेगी। न्यायिक हिरासत खत्म होने से पहले ही एसटीएफ रिमांड अर्जी दाखिल करेगी। ताकि उसे रिमांड पर लेकर सवालों के जवाब लिए जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।