Merath Colleges Delay Internal Marks Upload Threaten Student Exam Eligibility Ahead of UG NEP Exams मेरठ : 28 अप्रैल से पेपर, प्रैक्टिकल के अंक मिले नहीं, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerath Colleges Delay Internal Marks Upload Threaten Student Exam Eligibility Ahead of UG NEP Exams

मेरठ : 28 अप्रैल से पेपर, प्रैक्टिकल के अंक मिले नहीं

Meerut News - मेरठ में, 28 अप्रैल से प्रस्तावित यूजी एनईपी परीक्षाओं के लिए कॉलेजों ने आंतरिक और प्रैक्टिकल के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। सीसीएसयू ने चेतावनी दी है कि जिन कॉलेजों ने अंक अपलोड नहीं किए, उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 20 April 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : 28 अप्रैल से पेपर, प्रैक्टिकल के अंक मिले नहीं

मेरठ। 28 अप्रैल से प्रस्तावित यूजी एनईपी परीक्षाओं के बावजूद कॉलेजों ने आंतरिक और प्रैक्टिकल के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। सीसीएसयू ने परीक्षा से पहले अंक नहीं मिलने पर छात्रों के प्रवेश पत्र रोकने की चेतावनी दी है। विवि के अनुसार कॉलेज जिन छात्रों के आंतरिक और प्रैक्टिकल के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर देंगे, केवल उन्हीं के प्रवेश पत्र जारी होंगे। यदि उक्त आदेश लागू हुए तो हजारों छात्र परीक्षा में नहीं शामिल नहीं हो सकेंगे।

विश्वविद्यालय के अनुसार कॉलेजों को पहले भी इसके निर्देश दिए जा चुके हैं। कॉलेजों को स्नातक एनईपी में बीए, बीकॉम, बीएससी में प्रैक्टिकल एवं आंतरिक परीक्षाएं कराकर अंक पोर्टल पर अपलोड करने थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस स्थिति में संबंधित कॉलेजों के छात्रों के प्रवेश जारी नहीं किए जाएंगे।

2023 में पास छात्रों की डिग्री कॉलेजों में

एडेड एवं राजकीय कॉलेजों में वर्ष 2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के रेगुलर-प्राइवेट विषयों की डिग्री संबंधित कॉलेजों में भेज दी गई हैं। छात्र इन कॉलेजों से निशुल्क उपाधि हासिल कर सकते हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों से रेगुलर, प्राइवेट या प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्र यूनिवर्सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए डिग्री मंगा सकते हैं। विश्वविद्यालय तय पते पर छात्रों को निशुल्क डिग्री भेज देगा।

रद परीक्षा की तिथि तय नहीं, छात्र परेशान

16-17 अप्रैल को स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तिथि का छात्रों का इंतजार है। छात्रों के अनुसार उनकी परीक्षाएं खत्म होने वाली हैं और इन दो दिनों के पेपर अभी तक तय नहीं हुए। छात्रों ने नई तिथियों की जल्द घोषणा करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।