Relief in biology biggest recruitment in five years जीव विज्ञान में राहत, पांच वर्ष में सबसे बड़ी भर्ती, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRelief in biology biggest recruitment in five years

जीव विज्ञान में राहत, पांच वर्ष में सबसे बड़ी भर्ती

Meerut News - इंतजार और लंबी लड़ाई के बाद प्रदेशभर में बॉयोलॉजी के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित स्नातक यानी टीजीटी में बड़ी राहत मिल गई है। 2016 के सापेक्ष टीजीटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 17 March 2021 03:31 AM
share Share
Follow Us on
जीव विज्ञान में राहत, पांच वर्ष में सबसे बड़ी भर्ती

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

इंतजार और लंबी लड़ाई के बाद प्रदेशभर में बॉयोलॉजी के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित स्नातक यानी टीजीटी में बड़ी राहत मिल गई है। 2016 के सापेक्ष टीजीटी बॉयोलॉजी में ना केवल पदों की संख्या बढ़ी है बल्कि समस्त विषयों में एडेड कॉलेजों में पांच साल की यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। टीजीटी बॉयोलॉजी में अभी पदों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद भी है। सरकार कॉलेजों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के पदों को इसमें शामिल करेगी। हालांकि वर्ष 2016 में विज्ञापित टीजीटी बॉयोलॉजी की अभी लिखित परीक्षा अभी बाकी है। उम्मीद है कि आयोग जल्द बॉयोलॉजी की लंबित परीक्षा को कराने की घोषणा कर सकता है। ऐसे में बॉयोलॉजी से स्नातक छात्रों के लिए यह अच्छा मौका रहेगा।

बॉयोलॉजी से लेकर सारे विषयों में बड़ी भर्ती

मेरठ। वर्ष 2016 में शासन ने टीजीटी-पीजीटी का विज्ञापन जारी किया था। इसमें बॉयोलॉजी को छोड़ बाकी सभी विषयों की लिखित परीक्षा और नियुक्ति तक की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में टीजीटी-पीजीटी में पांच साल बाद यह सबसे बड़ी भर्ती निकली है। 2016 में बॉयोलॉजी में 304 पद विज्ञापित हुए थे जबकि 2021 में यह संख्या 735 है। टीजीटी में वर्ष 2016 में कुल 7950 पदों पर प्रक्रिया शुरू हुई थी जबकि इस बार यह संख्या 12 हजार 603 है। यानी पांच साल बाद निकली रिक्तियों में पदों की संख्या लगभग दुगुनी है। यदि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई तो एडेड कॉलेजों में वर्षों से रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भी भर जाएंगे। इससे कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

फिलहाल युवाओं के लिए सर्वाधिक मौके

मेरठ। प्रदेश में इस वक्त शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। अभी 18 सौ से अधिक पदों पर एडेड जूनियर स्कूलों में शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा में दो हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। पिछले साल प्राइमरी स्कूलों में एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है। ऐसे में एडेड जूनियर, एडेड इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में करीब 18 हजार पदों पर नियुक्ति के मौके हैं।

भाषा में सर्वाधिक पदों पर नियुक्तियां

मेरठ। टीजीटी और पीजीटी दोनों ही स्तर पर भाषा का शिक्षक बनने के सबसे ज्यादा मौके हैं। टीजीटी में अकेले हिन्दी में 1956 रिक्तियां हैं जबकि पीजीटी में इसी विषय में 410 पद हैं। टीजीटी में गणित 1989 रिक्त पदों से टॉप पर है।

.....................

टीजीटी में टॉप-5 विषय

विषय पद

गणित 1989

हिन्दी 1956

अंग्रेजी 1783

सामाजिक विज्ञान 1578

संस्कृत 1035

....................

पीजीटी में टॉप-5 विषय

विषय पद

हिन्दी 410

अंग्रेजी 297

भूगोल 258

संस्कृत 266

केमेस्ट्री 171

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।