प्लाईवुड की दुकान में कुंबल कर लाखों की चोरी
Meerut News - मोदीपुरम। पावली खास गांव निवासी मोहम्मद शाहनवाज़ पुत्र इदरीश ने बताया कि उसकी रुड़की रोड

पावली खास गांव निवासी मोहम्मद शाहनवाज़ ने बताया कि उसकी रुड़की रोड पर मोदीपुरम चौकी से 100 मीटर दूरी पर ईशा प्लाइवुड के नाम से दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह दुकान पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे एक लाख 75 हजार रुपए और दो मोबाइल चोरी हो गए थे। उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। जिसमें दो चोर दुकान के पिछले हिस्से में कुंबल कर अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं। पल्लवपुरम रुड़की रोड व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौहान समेत कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और रोष जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।