Severe Thunderstorm Causes Widespread Power Outages in Meerut आंधी-बारिश ने फिर कई इलाकों की बिजली उड़ाई, घंटाघर-घोपला में हंगामा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSevere Thunderstorm Causes Widespread Power Outages in Meerut

आंधी-बारिश ने फिर कई इलाकों की बिजली उड़ाई, घंटाघर-घोपला में हंगामा

Meerut News - मेरठ में शनिवार रात आई आंधी-बारिश ने शहर और देहात में बिजली आपूर्ति को प्रभावित किया। पांडवनगर और अन्य इलाकों में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल रही। लोग बिजली संकट को लेकर हंगामा कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 26 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश ने फिर कई इलाकों की बिजली उड़ाई, घंटाघर-घोपला में हंगामा

मेरठ। शनिवार रात आई आंधी-बारिश ने फिर शहर और देहात में बिजली गुल कर दी। पांडवनगर में आधी रात के बाद से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल रही। मंगलपांडे नगर, गंगानगर, घंटाघर समेत कई इलाकों में आंधी-बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जो रविवार दोपहर आई। घंटाघर और घोपला में लोगों ने बिजली संकट को लेकर हंगामा किया। मेहताब सिनेमा, माहीगिर इलाकों में बिजली संकट से लोग परेशान रहे। बुधवार शाम आई आंधी-बारिश, तूफान के बाद से जिलेभर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह पटरी पर आ नहीं पाई थी। शनिवार रात फिर आई आंधी-बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

पांडवनगर, किला रोड, यादगारपुर समेत कई इलाके के लोगों का कहना है रात में करीब 11 बजे से बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर के खराब होने से बंद हुई थी, जो शाम को चालू हो पाई। गंगानगर एफ ब्लाक इलाके में रविवार तड़के चार-पांच बजे से फाल्ट के चलते बिजली गुल हुई, जो दोपहर करीब 12 बजे सुचारू हुई। बिजली कर्मचारियों का कहना है फाल्ट से बिजली प्रभावित हुई। विवि रोड और मंगलपांडेनगर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। दोपहर 12 बजे के बाद बिजली सुचारू हो पाई। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी का कहना है शहर में गंगानगर एफ ब्लाक और पांडवनगर इलाके में फाल्ट ठीक करा बिजली आपूर्ति सामान्य कराई। लेडीज पार्क, घंटाघर और घोपला में लोगों ने हंगामा बिजली संकट से परेशान लोगों ने लेडीज पार्क स्थित बिजलीघर पर हंगामा किया। लोगों का कहना था अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। रात में बिजली आपूर्ति गुल रही। रविवार को दोपहर में करीब 12:14 बजे बिजली आई। अकरम कुरैशी ने बताया बिजली-पानी संकट से छतरी वाला पीर, जली कोठी, पटेल नगर में लोग परेशान रहे हैं। बारिश के बाद पानी सुबह लोगों के मकानों, दुकानों में भर गया था। घोपला समेत कई गांवों को लोगों का कहना है बुधवार को आई आंधी-बारिश के बाद से अभी तक गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। देहात में भी बत्ती गुल, रात-दिन जुटे रहे कर्मचारी जिले के देहात इलाके में बुधवार को आई आंधी के बाद से कई गांवों में बिजली ठप है। शनिवार रात आई आंधी ने फिर जगह-जगह पेड़ उखाड़ दिए। बिजली लाइन के तार टूट गए। बागपत रोड पर पांचली, कुराली, नेक, रघुनाथपुर, डालूहेडा में शनिवार रात में बिजली कर्मचारी पेट्रोलिंग कर बिजली फाल्ट ठीक कर आपूर्ति सुचारू करने में जुटे थे। रविवार को भी कर्मचारी जुटे रहे। अभी 33केवी लाइन में फाल्ट है। इससे भी बिजली आपूर्ति बाधित है। आंधी-बारिश से टूटे बिजली खंभों और तारों को बदलवाने, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलाने का कार्य मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने प्राथमिकता कर शुरू कराया है। फिलहाल देहात इलाकों में आरडीएसएस और बिजनेस प्लान के तहत हो रहे कार्यों को रुकवा दिया है। ठेकेदार से वार्ता कर मैन पावर, संसाधनों का उपयोग देहात में बिगड़ी स्थिति को ठीक कराने के लिए कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।