Two Men Drown in Ganga River Near Hastinapur Search Operations Underway मेरठ : हस्तिनापुर में गंगा में दो लोग नाव समेत डूबे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTwo Men Drown in Ganga River Near Hastinapur Search Operations Underway

मेरठ : हस्तिनापुर में गंगा में दो लोग नाव समेत डूबे

Meerut News - मेरठ के इंचौली साधारणपुर गांव के दो लोग शुक्रवार को हस्तिनापुर में गंगा नदी में डूब गए। दोनों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को रात में सूचना दी गई। पवन और मिंटू ने शराब पीकर नाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 29 March 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : हस्तिनापुर में गंगा में दो लोग नाव समेत डूबे

मेरठ। इंचौली साधारणपुर गांव निवासी दो लोग हस्तिनापुर में शुक्रवार दोपहर गंगा में नाव समेत डूब गए। दोनों की काफी देर तक तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रात में पुलिस को सूचना दी। मेरठ से पांच लोग ठेकेदार के साथ हस्तिनापुर में गंगा पर बनने वाली पुलिया के निर्माण कार्य के लिए गए थे। देररात तक दोनों का सुराग नहीं लगा। साधारणपुर गांव निवासी 30 वर्षीय पवन पुत्र हिम्मत सिंह, 54 वर्षीय मिंटू पुत्र राजवीर सिंह, अरविंद कुमार पुत्र लख्मीचंद, रोहितपुत्र बिजेंद्र निवासी पलटापुरी हस्तिनापुर और ठेकेदार पुल-पुलिया के जाल बांधने का काम करते हैं। हस्तिनापुर के कुन्हैड़ा में नहर पर पुलिया बनाने का काम चल रहा है, जहां ये पांच लोग शुक्रवार को गए थे। दोपहर तक काम किया और पुलिया का पिलर बनाने के लिए जाल बांधा। दोपहर में पवन और मिंटू ने शराब पी। इसके बाद नदी में नाव लेकर दोनों गंगा में उतर गए। रोहित ने बाइक नदी किनारे दौड़ा दी और इन लोगों को नाव रोकने के लिए कहते रहे, लेकिन दोनों ने एक नहीं सुनी। एक जगह मोड़ होने के कारण रोहित की बाइक किनारे से अलग हो गई। दूसरी ओर, रोहित का कहना है मिंटू और पवन दोनों ही आगे जाकर नाव समेत नदी में डूब गए। इसके बाद दोनों का सुराग नहीं लगा। मोबाइल भी बंद हैं। गांव में सूचना दी, जिसके बाद परिजनों का घटनास्थल पर जमावड़ा हो गया। रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी।

कहना इनका...

इंचौली क्षेत्र निवासी दो लोग हस्तिनापुर में गंगा में लापता हो गए हैं। इनकी तलाश के लिए टीम को लगाया है। शनिवार को पीएसी गोताखोरों की टीम को बुलाया जाएगा।

डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।