Minor gang rape victim kidnapped again before giving testimony in court youth released on bail accused कोर्ट में गवाही से पहले नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का फिर अपहरण, जमानत पर छूटे युवक पर ही आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Minor gang rape victim kidnapped again before giving testimony in court youth released on bail accused

कोर्ट में गवाही से पहले नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का फिर अपहरण, जमानत पर छूटे युवक पर ही आरोप

यूपी के भदोही में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का एक बार फिर अपहरण हो गया है। अपहरण का आरोप उसी युवक पर लगा है जिसने पिछली बार अगवा कर रेप किया था। कुछ समय पहले वह जमानत पर छूटकर बाहर आया था।

Yogesh Yadav भदोही भाषाThu, 13 March 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट में गवाही से पहले नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का फिर अपहरण, जमानत पर छूटे युवक पर ही आरोप

उत्तर प्रदेश के भदोही में अगवाकर गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग का फिर अपहरण हो गया है। पीड़िता की अदालत में गवाही होनी थी। इससे पहले उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग के पिता ने जमानत पर रिहा आरोपी समेत दो लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की का 17 वर्षीय नाबालिग और 19 वर्षीय जाबिर अली ने अपहरण कर रेप किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जाबिर अली को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग अब भी बाल सुधार गृह में है जबकि जाबिर अली जमानत पर कुछ समय पहले बाहर आया है।

ये भी पढ़ें:शादी के लिए सिरफिरे ने अपने ही घर में की तोड़फोड़, फिर आग लगाकर छत पर चढ़ा

श्याम बिहारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई जारी है और 12 मार्च को नाबालिग लड़की को गवाही देनी थी। पीड़िता के पिता ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 11 मार्च को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया ताकि वह अदालत में गवाही नहीं दे सके। अधिकारी ने बताया कि पुलिस नाबालिग लड़की का पता लगाने और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें:शादी के बाद भी संबंध बनाने के लिए बार-बार बुलाती थी युवती,प्रेमी ने रेत दिया गला

पिता ने जमानत पर छूटे जाबिर पर ही दोबारा बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस उसी आधार पर जांच में जुटी है। जाबिर फरार भी बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस को भी उसी पर शक है। उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश की बातें कह रही है। बाल गृह में बंद किशोर से भी इस बारे में पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।