नाबालिग को रेप कर किया गर्भवती, सल्फास खिलाकर मारने का प्रयास, सपा जिलाध्यक्ष के भाई पर मुकदमा
- बागपत के सपा जिलाध्यक्ष के भाई पर ऑटो शोरूम पर नौकरी करने वाली किशोरी ने शादी का झांसा देकर रेप करने और सल्फास खिलाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष और उसके भाई पर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

बागपत के सपा जिलाध्यक्ष के भाई पर ऑटो शोरूम पर नौकरी करने वाली किशोरी ने शादी का झांसा देकर रेप करने और सल्फास खिलाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष और उसके भाई पर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी ने बताया कि उसके परिवार की माली हालत काफी दयनीय है। जिसके चलते वह अग्रवाल मंडी टटीरी के एक ऑटो शोरूम पर नौकरी करने के लिए पहुंची थी। पीड़िता ने बताया कि शोरूम सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के भाई सतेंद्र यादव का था। सतेंद्र ने उसे शोरूम पर नौकरी दे दी थी।
आरोप लगाया कि कुछ दिनों बाद सतेंद्र ने उसके साथ अश्लीलता की, लेकिन वह नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं बोली। इसके कुछ दिनों बाद सतेंद्र सामान खरीदने के बहाने से उसे गाजियाबाद ले गया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। बताया कि जब उसे होश आया, तो सतेंद्र उसके पास संदिग्ध अवस्था में लेटा हुआ था। विरोध करने पर सतेंद्र ने कहा कि वह मुझसे ही शादी करेगा। उसकी अभी तक शादी भी नहीं हुई है। सतेंद्र उसका लगातार यौन उत्पीड़न करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसे गर्भवती होने का पता चला, तो उसने सतेंद्र से कहा कि वह मां बनने वाली है। जल्द ही शादी कर लो। सतेंद्र ने कहा कि पहले तबीयत ठीक हो जाने दो, इसके बाद शादी कर लेंगे। आरोप लगाया कि इसके बाद सतेंद्र ने शोरूम के एक कर्मचारी के हाथों उसके पास दवाई भिजवाई। जिसे खाने से खून की उल्टी होने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां परिजनों ने डॉक्टरों को दवा दिखाई, तो डॉक्टर ने बताया कि यह तो सल्फास है। जिससे गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह और उसके उसके मामा, मामी और चाची सपा जिलाध्यक्ष के बालैनी स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे, तो सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। बाद में धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की, तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
रेप पीड़िता किशोरी ने बताया कि उसे आरोपी सतेंद्र और उसके जिलाध्यक्ष भाई के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहले अग्रवाल मंडी टटीरी पुलिस चौकी पर घटना की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उसे यह कहते हुए टरका दिया था कि रेप की घटना गाजियाबाद में हुई है। मुकदमा वहीं दर्ज होगा। इसके बाद पीड़िता ने बागपत कोतवाली पर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर तो ले ली, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़िता एसपी के पास पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसपी ने बागपत कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद बागपत कोतवाली पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ रेप और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेप पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष ने मामले को दबवाने का किया प्रयास
पीड़िता ने बताया कि फार्म हाउस पर धमकी दिए जाने के बाद सपा जिलाध्यक्ष और उसके भाई सतेंद्र को कार्रवाई का डर सताने लगा। बताया कि उसने कई बार फोन कर मिलने के लिए बुलाया। कहा कि आपस में बैठकर मामला निपटा लेते है। कुछ नेताओं से भी उसके परिवार पर समझौते का दवाब बनवाया गया, लेकिन वे नहीं मानें। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ अन्याय हुआ है। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकती थी। झूठ बोलकर उसकी अस्मत लूटी गई। वह और उसके परिजन सपा हाईकमान तक मामले को पहुंचाएंगे।
एएसपी बागपत एनपी सिंह ने कहा, सपा जिलाध्यक्ष के भाई पर शादी का झांसा देकर ऑटो शौरूम पर काम करने वाली किशोरी ने रेप करने का आरोप लगाया है। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष और उसके आरोपी भाई पर जान से मारने की धमकी देने और जान से मारने की नियत से सल्फास खिलाने का भी आरोप लगा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।