65-Year-Old Injured in Truck Collision on Mirzapur-Gopiganj Road ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार वृद्ध घायल, ट्रामा सेंटर भर्ती, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur News65-Year-Old Injured in Truck Collision on Mirzapur-Gopiganj Road

ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार वृद्ध घायल, ट्रामा सेंटर भर्ती

Mirzapur News - चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर मावाइया गांव के सामने ट्रक से स्कूटी सवार 65 वर्षीय उमेश चंद ठठेरा घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रक चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 14 April 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार वृद्ध घायल, ट्रामा सेंटर भर्ती

चेतगंज, हिंदुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर मावाइया गांव के सामने सोमवार को ट्रक के टक्कर से स्कूटी सवार 65 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया l घायल वृद्ध को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है । भदोही जनपद के खमरिया बाजार निवासी उमेश चंद ठठेरा पुत्र श्रीराम रविवार को खमरिया बाजार से अपने किसी कार्य से मिर्जापुर जा रहे थे, कि जैसे ही चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर मवैया गांव के पास पहुंचे गोपीगंज की तरफ से चील्ह की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दिया l जिससे स्कूटी सवार उमेश चंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरबी पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल उमेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से चील्ह की तरफ फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।