चार्टर्ड अकाउटेंट्स ने उभरती हुई तकनीक एआई की बारीकियां समझी
Mirzapur News - मिर्जापुर के बाजीराव कटरा स्थित एक होटल में तीन दिवसीय एआई लेवल वन वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक चार्टड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया और एआई के बुनियादी सिद्धांतों, व्यावहारिक कोडिंग...

नगर के बाजीराव कटरा स्थित एक होटल में मिर्जापुर सीए स्टडी चैप्टर की ओर से एआई लेवल वन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय वर्कशॉप में मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, भदोही के 50 से अधिक चार्टड अकाउंटेंट्स ने हिस्सा लिया। जिसमें एआई के बुनियादी सिद्धांतों पर गहन सत्र, व्यावहारिक कोडिंग अभ्यास, उद्योग विशेषज्ञों के साथ बातचीत शामिल थे। एआई में गहरी रुचि रखने वाले प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उभरती हुई तकनीक के विभिन्न पहलुओं के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर जयपुर से आए जाने-माने एआई विशेषज्ञ रोहित प्रधान ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। प्रतिभागियों को डिटेल्स ट्रेनिंग दिया गया।
मिर्जापुर सीए स्टडी चैप्टर के प्रेसिडेंट शैंलेंद्र कटारे ने कहा कि हम एआई लेवल के सफल आयोजन से बेहद खुश हैं। प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और सीखने की उत्सुकता सराहनीय है। हमारा उद्देश्य एआई जैसे भविष्य की तकनीकों के बारे में जागरूकता व कौशल विकास को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम जिले में उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, रवि कल्याणी, दुर्गेश चौरसिया, विकास मिश्रा, अमित मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, बीबी गोयनका, आलोक कटारे, पंचम मौर्या, रवि कटारे, अखिलेश पांडेय, राधिका मैनी आदि सीए शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।