चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव की धूम
Mirzapur News - मिर्जापुर में चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन करने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर पूजा की। मंदिर को फूलों और झालरों से सजाया...
मिर्जापुर, संवाददाता । चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व जिले भर में धूम-धाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया l इस अवसर पर नगर के संकट मोचन हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया l सुबह 5 बजे आरती के बाद से ही अंजनी सुत के दर्शन पूजन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा l हनुमान जी के दर्शन के लिए लंबी कतार लगा रहा l इस अवसर पर हनुमान चालीसा सुंदर कांड आदि का पाठ सुबह से चलता रहा l संकट मोचन मंदिर को आकर्षक फूलों व झालरों से सजाया गया था l महंत योगेन्द्र नाथ तिवारी के अनुसार हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने से साधकों को रोग, दोष, भय के साथ-साथ हर तरह के संकट से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को मारुति, केसरी नंदन, पवनसुत, पवन कुमार, महावीर, मरुत् सुता, अंजनी सुत, संकट मोचन, आंजनेय, रुद्र आदि नामों से भी जाना जाता है।
कमिश्नर ने गरीबों साड़ी वितरित किया
चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जन्मोत्सव के के अवसर पर विंध्याचल मंडल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया l इसके बाद गरीब महिलाओं को साड़ी व प्रसाद भी वितरित कर पुण्य अर्जित किया l इस अवसर पर डीबीए के प्रेसिडेंट सुशील दुबे, पं.विभव उपाध्याय, पं. अंकित तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, अजय मोदनवाल, रूपनारायण अग्रहरि, अतुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।