Fire Breaks Out at Singrauli Bus Stand One Killed दो निजी बसों में लगी आग, खलासी की जलकर मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFire Breaks Out at Singrauli Bus Stand One Killed

दो निजी बसों में लगी आग, खलासी की जलकर मौत

Mirzapur News - सिंगरौली बस स्टैंड पर सोमवार रात दो निजी बसों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में एक खलासी, हरीश पनिका, जलकर मर गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 25 March 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
दो निजी बसों में लगी आग, खलासी की जलकर मौत

सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बस स्टैंड सिंगरौली में खड़ी दो निजी बसों में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक बस में सो रहे खलासी की जलकर मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी थी।

सिंगरौली बस स्टैंड में सोमवार की रात दो निजी बसें खड़ी थी। दोनों बसें छत्तीसगढ़ से बैढ़न सवारी लेकर आवागमन करती हैं। सोमवार की रात लगभग 12 बजे बस स्टैंड में खड़ी एक बस में संदिग्ध हाल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में खड़ी दूसरी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं एक बस में सो रहा खलासी हरीश पनिका आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। दोनों बसों में आग लगने से बस स्टैंड में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्रों में काले धुएं का गुबार नजर आने लगा। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही टीआई दीपेंद्र सिंह, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत कर लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थी। आगजनी की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।