सीएम आरोग्य शिविर दोपहर 12 बजे बंद, वापस लौटे मरीज
Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया पर रविवार को आयोजित जन

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया पर रविवार को आयोजित जन आरोग्य शिविर के दौरान दोपहर लगभग बारह बजे ही अस्पताल बन्द कर चिकित्सक गायब हो गए। जिससे दोपहर बाद इलाज के लिए पहुंचे मरीज अस्पताल में ताला लटकता हुआ देख मायूस लौट गए। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएम जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटखरिया पर सीएम जन आरोग्य शिविर आयोजन होता है। सुबह स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगा। स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में चिकित्सक जीपीएस के माध्यम से फोटो खींचकर ग्रुप में भेजने के बाद लगभग 12 बजे अस्पताल बन्द कर वहां से गायब हो गए।
जिससे 12 बजे के बाद जन आरोग्य मेले में इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीज अस्पताल गेट में ताला लटकता हुआ देख मायूस हो गए। मरीजों को बगैर इलाज कराए ही वापस घर लौटना पड़ा। ऐसे में चिकित्सकों की ओर से जन आरोग्य मेला के नाम पर अधिकारियों के आँखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. पवन कश्यप ने बताया कि गर्मी में सुबह आठ से दोपहर दो बजे व ठंड के मौसम में सुबह दस से शाम चार बजे तक शिविर चलता है। बारह बजे ही शिविर बंद करने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसी शिकायत है तो मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।