chaos after the death of a woman injured in a land dispute attempt to bury the body in front of the accused s house जमीन विवाद में घायल महिला की मौत के बाद बवाल, आरोपी के घर के सामने शव दफनाने की कोशिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newschaos after the death of a woman injured in a land dispute attempt to bury the body in front of the accused s house

जमीन विवाद में घायल महिला की मौत के बाद बवाल, आरोपी के घर के सामने शव दफनाने की कोशिश

पट्टीदारों से जमीन के विवाद में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव गांव लाकर आरोपी के घर के सामने गड्ढा खोदकर उसमें दफनाने की कोशिश की। नरकटहा के तरकुलहिया टोला की 50 वर्षीया मनरावती देवी पत्नी बाल्मीकि निषाद की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई थी।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम, महाराजगंजMon, 5 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में घायल महिला की मौत के बाद बवाल, आरोपी के घर के सामने शव दफनाने की कोशिश

यूपी के महाराजगंज में पट्टीदारों से जमीन के झगड़े में घायल एक महिला की मौत के बाद बवाल मच गया। घरवालों ने महिला के शव को आरोपी के घर के सामने दफनाने की कोशिश की। उन्‍होंने घर के सामने गड्ढा खोदकर शव को उसमें रख भी दिया था। तभी वहां पुलिस पहुंच गई। परिजन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मामला, महाराजगंज के पनियरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरकटहा के तरकुलहिया टोला का है। यहां पट्टीदारों से जमीन के विवाद में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव गांव लाकर आरोपी के दरवाजे के सामने गड्ढा खोदकर उसमें दफनाने की कोशिश की। नरकटहा के तरकुलहिया टोला की 50 वर्षीया मनरावती देवी पत्नी बाल्मीकि निषाद की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:अब 9 बच्‍चों की मां की लव स्‍टोरी, बेटे से भी कम उम्र प्रेमी संग रहने पर अड़ी

शनिवार को शव गांव लाकर पोस्टमार्टम कराने की ‌मांग करने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर कुछ माह पूर्व उसके पट्टीदार ने मारपीट कर मनरावती को घायल कर दिया था। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फैक्चर हो गया था। कई अस्पतालों में इलाज हुआ। परिजनों का आरोप है कि मारपीट में लगी चोट के कारण घाव कैंसर में तब्दील हो गया। उसी के कारण मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्‍ता साफ

मृतका की बेटी प्रमिला और बेटे राजकुमार का आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। आरोपी के दरवाजे के सामने गड्ढा खोदकर उसमें शव रखकर दफनाने की कोशिश की।

समाचार लिखे जाने तक शव गड्ढे में ही रखा था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के पहले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप को लेकर तहरीर देंगे तो जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस तैनात है।