सेना के साहस और शौर्य के लिए पंचमुखी महादेव की उतारी आरती
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। देश की सेना के साहस और शौर्य के लिए हिन्दू युवा वाहिनी
मिर्जापुर, संवाददाता। देश की सेना के साहस और शौर्य के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव की विधि-विधान से पूजा करने के बाद महाआरती की। इस दौरान भगवान शिव को भोग लगाया गया। भगवान शिव को भोग में लगाए गए पेड़ा का प्रसाद भी लोगों में बांटा गया। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारे से गूंजता रहा। देश की सेना की सलामती के लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कुशल मंगल की कामना करने में जुट गए है। नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर हिन्दु युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में युवाओं ने भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
अमित श्रीनेत ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो हिन्दु युवा वाहिनी के सदस्य सिविल डिफेंस का कार्य करेंगे। इसके बाद सभी युवाओं में प्रसाद वितरीत किया गया। इस मौके पर पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी विपिन, हेमंत सिंह, सुनील सिंह,गौरव उमर, सुधीर गुप्ता, विवेक सिंह राजपूत, हरिहर प्रताप सिंह, पवन मालवीय, धीरज साहू, सौरभ गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंह, विनोद कसेरा, राकेश श्रीवास्तव, रीतेश मोदनवाल, दिलीप पाण्डेय, काजू गुप्ता, रवींद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।