Illegal Sand Mining Crackdown in Turtle Sanctuary Administration Takes Action कछुआ सैंक्चुअरी में बालू खनन में दस नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ होगी कार्रवाई, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIllegal Sand Mining Crackdown in Turtle Sanctuary Administration Takes Action

कछुआ सैंक्चुअरी में बालू खनन में दस नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ होगी कार्रवाई

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के पांचवे दिन कछुआ सैंक्चुअरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 12 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
कछुआ सैंक्चुअरी में बालू खनन में दस नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के पांचवे दिन कछुआ सैंक्चुअरी में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त माफियाओं को चिन्हित कर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। एसडीएम सदर गुलाब चंद ने जिला खान अधिकारी व इलाकाई थाना प्रभारी को दस नामजद व एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध विधिक कार्यवाई तथा नौका जब्त करने का निर्देश दिए है।

एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि बीते नौ मार्च की शाम चार बजे खान तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ कछुआ सैंक्चुअरी गोगांव में औचक छापेमारी की गई थी। इस दौरान बड़ी नौकाओं में बालू लोड कर रहे डेढ़ दर्जन नाविक गंगा पार भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के गांवों की ओर भाग निकले थे। मौके पर राजस्व व वनकर्मियों को नाविकों तथा खनन व परिवहन में संलिप्त तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था। खनिज पदार्थों के उत्खनन से वन्य एवं जलीय जीवों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी ने कछुआ सैंक्चुअरी में निरीक्षण के दौरान खनन व अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि एसडीएम सदर के निर्देश पर चिन्हित गोगांव गांव निवासी छैल बिहारी पुत्र भगवानदास,बसंतलाल पुत्र रजई, तौलन पुत्र हिंछलाल, साधू पुत्र देवी शंकर,लखनलाल पुत्र शोभनाथ, राजकुमार पुत्र रामराज, ज्वाला एवं जैनाथ पुत्रगण रामराज तथा एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ शीघ्र ही विधिक व नौका जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।