रन्नु बिगहा में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू
शनिवार को रन्नु बिगहा गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुआ। इसमें गांव के लोग गौरी शंकर, सीताराम, हरे कृष्णा, हरे राम के मंत्रों का उच्चारण करते रहे। समापन के बाद नगर भ्रमण...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 12 April 2025 09:44 PM

बेन, निज संवाददाता। प्रखंड के रन्नु बिगहा गांव में शनिवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन श्रद्धा और भक्ति भाव से आरंभ हुआ। इसमें गौरी शंकर, सीताराम, हरे कृष्णा, हरे राम के मंत्रों का लगातार उच्चारण किया जा रहा है। पूरे गांव के सहयोग से फलाहार रहकर इसे किया जा रहा है। समापन के बाद नगर भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी और भंडारे का आयोजन होगा। महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी मिलकर राम नाम में लीन हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से आपसी एकता और सौहार्द बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।