दिल्ली छोड़कर ::: आंधी से उड़ानें प्रभावित, एयरपोर्ट पर रातभर फंसे रहे हजारों यात्री
- दिल्ली हवाईअड्डे पर शुक्रवार शाम मौसम बदलने के कारण 300 से अधिक विमान लेट

- दिल्ली हवाईअड्डे पर शुक्रवार शाम मौसम बदलने के कारण 450 से अधिक विमान लेट - शनिवार की सुबह तक फ्लाइटों के परिचालन पर दिखा असर, यात्रियों में जताई नाराजगी
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम चली धूल भरी आंधी के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक 450 से अधिक विमान देरी से उड़े। उड़ानों में लेटलतीफी के कारण हजारों यात्रियों को रात एयरपोर्ट पर ही गुजारनी पड़ी। इसे लेकर उनमें खासी नाराजगी है। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।
शुक्रवार शाम आई आंधी के बाद एयरपोर्ट पर तीन रनवे चल रहे थे। इस बीच कुछ उड़ानों में देरी के कारण कंजेशन बढ़ गया और फ्लाइट लेट होती चली गईं। इस बीच एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली गई। सूत्रों की माने तो खराब मौसम के चलते 40 विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। छह से अधिक उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी। यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार रात एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें विमानों का परिचालन देर से होने की जानकारी मिली। इस कारण पूरी रात एयरपोर्ट पर काटने के बाद सुबह फ्लाइट मिली है।
डायल ने भी खराब मौसम के कारण उड़ानों के संचालन पर असर की बात स्वीकार की है। डायल ने शनिवार दोपहर दो बजे एक्स पर लिखा कि उड़ान संचालन में अब सुधार हो रहा है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें और सभी हितधारक यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए हम मिलकर काम कर रहे हैं। डायल ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपने फ्लाइट का स्टेट्स वेबसाइट पर देखने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचें।
दोपहर तक सामान्य हो गए हालात
हवाईअड्डे पर शनिवार दोपहर तक हालात सामान्य हो गए। दोपहर 12.45 से 01.34 बजे के बीच आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल एक, दो और तीन पर यात्री आराम से प्रवेश करते दिखे। सभी प्रवेश द्वारों पर काफी सीमित संख्या में लोग मौजूद थे। प्रवेश द्वार के बाहर खड़े और बैठे कुछ लोगों से पूछने पर पता चला कि वे अपने स्वजन के अलावा मामूली देरी से आने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही हवाईअड्डे के विभिन्न प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों की सुरक्षा जांच के अलावा बोर्डिंग पास देखकर बड़े सुचारू ढंग से प्रवेश देते दिखाई दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।