रसोइयों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश
कर्रा प्रखंड में सभी विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों की एकदिवसीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में 175 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम पदाधिकारी ने रसोइयों और संयोजिकाओं के लिए वृद्धा...

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालय प्रभारी शिक्षकों की एकदिवसीय गुरु गोष्ठी शनिवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के कुल 175 विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु ने कहा कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित है, जिसमें रसोइया एवं संयोजिका कार्यरत हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र की सभी रसोइयों और संयोजिकाओं का वृद्धा पेंशन और आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आधार एवं राशन कार्ड में आवश्यक सुधार लगभग पूरा हो चुका है। अगले एक सप्ताह में सभी का आयुष्मान कार्ड बन जाना चाहिए। बैठक में यह भी कहा गया कि विद्यालय अनुश्रवण के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड व संकुल साधनसेवी, आईएस एवं लेखापाल भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।