Hanuman Jayanti Celebrated with Devotion at Pawapuri Hanuman Temple पावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHanuman Jayanti Celebrated with Devotion at Pawapuri Hanuman Temple

पावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती

पावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती पावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंतीपावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंतीपावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 12 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
पावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती

पावापुरी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनी हनुमान जयंती वैदिक रीति से हुई पूजा-अर्चना, लगी रही भक्तों की भीड़ श्रद्धालुओं ने किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का किया पाठ पावापुरी, निज संवाददाता। प्ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा और पूरे दिन भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। पुजारी इंद्रदेव उपाध्याय ने कहा कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हनुमान जी की विधिवत पूजा की गई। विशेष हवन और अभिषेक कर भगवान बजरंगबली से सूबे की सुख-शांति की कामना की गई। दोपहर बाद मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्तों ने सामूहिक सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ किया। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। जयंती को लेकर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। कई स्थानों पर प्रसाद और भंडारा में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के सदस्य शैलेश प्रसाद सिंह व सुबोध कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं का उत्साह रहा। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस अवसर पर पावापुरी में आस्था, भक्ति और संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।