India Carpet Expo 2023 215 Foreign Buyers Participate in 48th Edition निर्यातकों के लिए आशा की किरण साबित हुआ कारपेट एक्सपो: कुलदीप राज वट्टल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIndia Carpet Expo 2023 215 Foreign Buyers Participate in 48th Edition

निर्यातकों के लिए आशा की किरण साबित हुआ कारपेट एक्सपो: कुलदीप राज वट्टल

Mirzapur News - 48 वे इंडिया कारपेट एक्सपो में तीन दिनों में 215 विदेशी खरीदारों ने कराया अपना पंजीकरण,दो वर्ष के बाद आयोजित 48 वा इंडिया कारपेट एक्सपो रहा सफल: कुलद

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 17 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
निर्यातकों के लिए आशा की किरण साबित हुआ कारपेट एक्सपो: कुलदीप राज वट्टल

मिर्जापुर, संवाददाता । नई दिल्ली के भारत मण्डपम हाल नंबर एक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की तरफ से आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 48वें संस्करण के एक्सपो के तीन दिनों में 45 देशों के 215 विदेशी खरीदारों और 140 खरीद प्रतिनिधि शामिल हुए। कालीन मेले में विजिट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अरुण सिंह, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर से अध्यक्ष कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने मांग की है कि इंटरेस्ट इक्वालिजेशन स्कीम के लिए समय और बढ़ा दिया जाय। कम से कम 5% की सब्सिडी दी जाय। अध्यक्ष ने कहा कि 43 बीएच के तहत एमएसएमई में पेमेंट भुगतान के समय को 45 दिन से बढ़ाकर 180 दिन किया जाय, क्योंकि कालीन एक लघु कुटीर उद्योग है। कालीन को तैयार करने में काफी समय लगता है। मंत्री ने आश्वासन दिए कि इन विषयों पर सरकार से बात करके पूरा सहयोग कराया जाएगा।सीईपीसी के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने बताया कि भारत मंडपम, नई दिल्ली के हाल नंबर एक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की तरफ से आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 48वें संस्करण में दुनिया भर से लगभग 215 विदेशी खरीदारों और 140 खरीद प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने मेले में भाग लिए सभी निर्यातको को उनकी भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिए। जिन्होंने अपने नवीनतम डिजाइन, रंग विरंगी उत्पाद प्रदर्शित किए। जिसने विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया गया। उन्होंने बताया की तीसरे दिन मेले में काफी अयाताको ने निर्यात आर्डर दिए, बीते तीन दिनों में अनेक आयातक और उनके प्रतिनिधिओ मेले में आये और निर्यात व्यापार किए। इस मौके पर सीईपीसी के प्रशासनिक समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, पियूष बरनवाल, हुसैन जफ़र हुसैनी, संजय गुप्ता, शेख आशिक अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, मेहराज यासीन, कैप्शन मुकेश कुमार गोबर, शौकत खान तथा डाक्टर स्मिता नागरकोटी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।