जिगर के टुकड़े को सिंदूर की लाज रखने के लिए मां ने किया रवाना
Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-पाक के बीच तनाव के बाद सैनिकों और अर्ध सैनिक बलों

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-पाक के बीच तनाव के बाद सैनिकों और अर्ध सैनिक बलों की छुट्टियां बीच में ही निरस्त कर दिए जाने के बाद घर आए जवान कार्य स्थल पर लौटने शुरु हो गए है। शनिवार को जमालपुर ब्लाक के पसही गांव के सीआरपीएफ के जवान को मां और पत्नी ने तिलक लगा कर सिंदूर की लाज रखने के लिए रवाना किया। क्षेत्र के पसही गांव के कमलेश कुमार सीआरपीएफ में तैनात है। इन दिनों वे अवकाश पर अपने घर आए हुए थे। सीआरपीएफ मुख्यालय से शुक्रवार को उन्हें छुट्टी निरस्त किए जाने की सूचना दी गई। इसकी जानकारी होते ही वे शनिवार को मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।
कमलेश कुमार की मां ने बेटे को सलाह दी कि पीठ मत दिखाना वहीं पत्नी सोनी देवी ने पति को तिलक लगा कर दुश्मनों से लोहा लेने के लिए रवाना किया। कहा सिंदूर की लाज रखना। वहीं ग्रामीणों ने शनिवार को भारत माता की जय, वन्देमातरम जैसे गगनचुंबी नारे के साथ कमलेश कुमार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना किए। कमलेश कुमार पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्हें रविवार को मुख्यालय पहुंच कर रिपोर्ट करनी है। सीआरपीएफ जवान पंद्रह दिनों की छुट्टी लेकर दस दिन पूर्व पत्नी सोनी देवी का इलाज कराने के लिए आए थे। वही रवाना होने से पूर्व सीआरपीएफ जवान कमलेश कुमार ब्रह्म बाबा मंदिर एवं शिव मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह बंटू एवं जवान की माता मुन्नी देवी, पिता रामलोचन कन्नौजिया, बड़े भाई जमुना कन्नौजिया एवं ग्राम प्रधान दीपक कन्नौजियां, बहन मीरा देवी, पुत्र शौर्य कुमार ने बारी- बारी से कमलेश कुमार को तिलक लगाया। ग्रामीणों ने जोश एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के साथ जवान को पूरे गांव का भ्रमण कराके रवाना किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।