Love Story in Mirzapur Hospital Wedding Captured in Viral Video मिर्जापुर : अस्पताल में भर्ती प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsLove Story in Mirzapur Hospital Wedding Captured in Viral Video

मिर्जापुर : अस्पताल में भर्ती प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर

Mirzapur News - मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचाई। यह घटना बुधवार को हुई और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेमिका ने युवक के इलाज के दौरान शादी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 5 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर : अस्पताल में भर्ती प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर

मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के वार्ड में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली। दो दिन पहले बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लड़की के घर वाले इस फैसले के विरोध में हैं। जिगना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की लालगंज क्षेत्र की युवती से लगभग ढाई साल पहले मुलाकात हुई। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। आठ महीने पहले सड़क दुर्घटना में युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया। तब से मंडलीय अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। बुधवार को अचानक प्रेमिका अस्पताल पहुंच गई। उसने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। कुछ देर बाद ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली। युवती ने बताया कि हम एक-दूसरे को सात साल से जानते हैं। ढाई साल पहले बहन के घर पर शिवराज से मुलाकात हुई थी। तभी से हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दावा किया कि मिर्जापुर कोर्ट में बयान भी दे दिया है। वहीं युवक का कहना है कि उसकी प्रेमिका ने संकट के समय में साथ नहीं छोड़ा। इसलिए हमने उसे अपना जीवन साथी चुन लिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वार्ड में बेड पर ही दोनों बैठे हैं। युवक प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरता भी दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।