महाकुम्भ, चैत्र नवरात्र में बेहतर कार्य पर नपा के अधिकारी,कर्मचारी सम्मानित
Mirzapur News - मिर्जापुर नगर के नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने महाकुम्भ और विंध्याचल चैत्र नवरात्र मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ईओ गोवा लाल सहित अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं...

मिर्जापुर,संवाददाता। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के लालाडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह में महाकुम्भ और विंध्याचल चैत्र नवरात्र मेले को सकुशल संपन्न कराने पर ईओ गोवा लाल सहित स्वास्थ्य, कर, जलकल, पीडब्ल्यूडी, प्रकाश सहित सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नपाध्यक्ष ने उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में विंध्यधाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया था। ,इस दौरान विंध्यधाम के घाटों,मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर नपा कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया था। अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया । इस मौके पर ईओ जी लाल, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम, सीएसआई मनोज सेठ,राजस्व निरीक्षक राजित यादव, संजय पटेल,सौरभ कुमार,अवर अभियंता जटाशंकर पटेल, प्रियंका मौर्या आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।