संयुक्त हिन्दू संगठन का कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में संयुक्त हिंदू मोर्चा ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन और अखिलेश यादव के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने महाराणा सांगा के अपमान के लिए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की। धरने का नेतृत्व श्रीपाल...

मुजफ्फरनर। संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वावधान में जनपद की 36 बिरादरियों के प्रतिनिधि व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महाराणा सांगा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सदस्यता समाप्त करने एवं कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। मंगलवार को हिन्दू संगठन के धरने की अध्यक्षता श्रीपाल जैन व संचालन शिवसेना के बसंत कश्यप व चेतन देव विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संसद में ऐसे हिंदू वीरों को भेजने का प्रयास किया जाएगा जो महापुरुषों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने वालों को भरी संसद में उन्हीं की भाषा में सबक सिखा सके इसीलिए हम सभी सनातनी 36 बिरादरियों को हिंदू विचारधारा से परी पूर्ण व्यक्ति को ही वोट डाले। धरना देने वालों में मनोज सैनी, डा. योगेंद्र शर्मा, संजय अरोड़ा, राधेश्याम विश्वकर्मा, लोकेश सैनी, बिट्टू सिखेड़ा, संजय अरोड़ा, पंकज भारद्वाज, कमलदीप, कृष्ण गोपाल मित्तल, सुनील तायल, सुनील सिंगल, शलभ गुप्ता, शलभ गर्ग, शिल्पी राज वत्स, रेनू चौधरी, संजीव जैन एड., शिवकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।