एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम

कटिहार। सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार सरकार के द्वारा शहीदों के आश्रितों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टाऊन हॉल में मंगलवार की संध्या 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक समेत जिले के पूर्व सैनिक और शहीदों के परिजन उपस्थित रहे । मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए.... गाने और नृत्य की प्रस्तुती कलाकारों के द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सैनिक कल्याण कोष में धन संग्रह करने हेतु आयोजित किया गया था। सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि शहीदों के आश्रितों के लिए धन संग्रह का यह कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया यह काफी सराहनीय कदम है। इस धनराशि से शहीदों के परिजनों को सहायता दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।