पंजाब में आतंकी घटना के बाद कलेक्ट्रेट और विकास भवन में भी अलर्ट
Pilibhit News - पंजाब के बटाला जिले में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के बाद पीलीभीत पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों ने ली, जिन्होंने इसे खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर...

पंजाब के बटाला जिले में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के बाद पीलीभीत पुलिस के साथ ही प्रशासन ने भी कलेक्ट्रेट और विकास भवन में सर्तकता बढ़ा दी है। डीएम की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर सीसी कैमरे आदि चेक किए। बटाला जिले के किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर सोमवार तड़के हुए हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों ने ली थी। हमले में शामिल खालिस्तानी आतंकियों ने इसे पीलीभीत में हुए खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर का बदला बताया है। आगे भी बदला लेने की बात कही गई है। हमले की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट और विकास भवन में भी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर सीसी कैमरों व फुटेज आदि को चेक किया। किसी भी संदिग्ध गतिविधि के होने पर अफसरों को सूचना देने के निर्देश सुरक्षा गार्डों को दिए। बता दें कि 23 दिसंबर की सुबह पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब,वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब को मार गिराया था। इसके बाद से ही अलग अलग आतंकी संगठनों द्वारा धमकियां दी जा रही है। इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच भी सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।