मोबाइल बरामदगी मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना को मिली जमानत
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मोबाइल बरामदगी प्रकरण में जमानत मिली है। हालांकि, उन्हें जीएसटी चोरी के मामले में राहत नहीं मिलने के कारण वे अभी जेल में रहेंगे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए...

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार से मोबाइल बरामदगी प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जमानत मिल गई। वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए पूर्व विधायक की कोर्ट में पेशी कराई गई। कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई कर मोबाइल बरामदगी मामले जमानत दी है। हालांकि जीएसटी चोरी में उन्हें हाईकोर्ट से राहत न मिलने के कारण पूर्व विधायक अभी जेल में ही रहेंगे। जिला कारागार में जीएसटी चोरी के मामले में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से चेकिंग के दौरान मोबाइल बरामद हुआ था। आरोप था कि इस संबंध उनसे पूछताछ की तो उन्होंने जेलर राजेश कुमार सिंह से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। इस संबंध में नई मंडी थाने में शाहनवाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गत 4 अप्रैल की रात में पूर्व विधायक को कड़ी सुरक्षा में चित्रकूट जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।
बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल बरामदगी प्रकरण में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये पूर्व विधायक की पेशी एसीजेएम प्रथम आकांक्षा गर्ग की कोर्ट में कराई गई। मोबाइल प्रकरण में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि जीएसटी चोरी के मामले में जमानत न मिलने पर उन्हें अभी कोर्ट में ही रहने पड़ेगा। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।