पुलिस ने बहू की शिकायत पर ससुर के अंतिम संस्कार को रुकवाया
Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहू की सूचना पर रैपुरिया घाट पर हो रहे ससुर के

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहू की सूचना पर रैपुरिया घाट पर हो रहे ससुर के शव का अंतिम संस्कार अहरौरा पुलिस ने रुकवाया दिया। परिजन शव लेकर थाने चले आए। बहू ने परिवार के सदस्यों पर ससुर को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच की जुट गई है।
अहरौरा थाना क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ला के आम आदमी पार्टी के नेता सुजिंदर मौर्य के 80 वर्षीय पिता प्रेमचंद्र का निधन हो गया। परिजन शव को लेकर रैपुरिया घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान मृत ससुर की बड़ी बहू गायत्री देवी ने पीआरवी को सूचना दे दी। आरोप लगाया कि ससुर को परिवार के ही कुछ लोगों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया है। जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस की चोरी से शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस सुजींदर के घर पहुंच गई और फोन कर रैपुरिया घाट से शव लेकर थाने बुलवा लिया। परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए। मामले की जानकारी होते ही थाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सुजिंदर ने बताया की वे तीन भाई हैं। बड़े भाई राजेन्द्र मौर्य का निधन हो चुका है। दूसरे भाई सुजिंदर व तीसरे नंबर पर अशोक मौर्य हैं। राजेन्द्र की पत्नी से अन्य भाइयों का जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुजींदर ने पुलिस को मौत की सूचना गलत तरीके से देकर गायत्री पर पुलिस को गुमराह करने के बाबत तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।