इंसुलेटर और बिजली तार जलकर गिरे
Mirzapur News - राजगढ़ गांव में मंगलवार को बिजली के इंसुलेटर और तार जलने लगे। तार टूटने से खेतों में आग लग गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए पावर हाउस को सूचना दी। हादसे से बचने के लिए बिजली...

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ गांव में मंगलवार को बिजली के इंसुलेटर और तार अचानक जलने लगे। थोड़ी ही देर में तार टूट कर जमीन पर गिर गए। यह संयोग ही रहा कि आसपास कोई था नहीं अन्यथा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर जमीन पर गिरने के बाद भी तार में बिजली करेंट प्रवाहित होती रही। जिससे खेत व खम्भों में आग लग गई। ग्रामीणों ने पावर हाउस पर इसकी सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल जल रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग मौन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।