Soldier Vivek Ojha s Funeral Held with Full Military Honors in Nagaland सैनिक सम्मान के साथ जवान के शव का हुआ अंतिम संस्कार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSoldier Vivek Ojha s Funeral Held with Full Military Honors in Nagaland

सैनिक सम्मान के साथ जवान के शव का हुआ अंतिम संस्कार

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। नागालैंड के दीमापुर में तैनात थ्री कोर ओएमसी के नायक

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 11 March 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
 सैनिक सम्मान के साथ जवान के शव का हुआ अंतिम संस्कार

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। नागालैंड के दीमापुर में तैनात थ्री कोर ओएमसी के नायक रहे क्षेत्र के दुगौली के 35 वर्षीय विवेक ओझा के शव का सोमवार की सुबह गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अन्त्येष्टि यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज-चांद रहेगा- विवेक भैया का नाम रहेगा के नारों से गांव की गलियां गूंज उठी।

इसके पूर्व कमांड सेंटर वाराणसी से आए 39 जीटीसी गोरखा रेजीमेंट के सूबेदार दानवीर सिंह के नेतृत्व में आठ जवानों तथा नागालैंड से आए बटालियन के साथी जवानों ने तिरंगा, ताबूत पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। मातमी धुन बजाकर सलामी दी। बीते आठ मार्च को दो बजे रात में जिगना बीच कोट गांव के सामने राजधानी एक्सप्रेस से गिरने से मृत जवान की पत्नी पूजा देवी पति की अर्थी पर फूल अर्पित करते हुए बिलख पड़ी। लाडले बेटे को खोने के गम में माता सरोजा देवी बिलखते हुए बेहोश हो गई। पानी की छींट देकर उन्हें होश में लाया गया। साथी जवान के ताबूत को कांधा देकर अदब के साथ सेना के अधिकारियों व जवानों ने गंगा घाट तक पहुंचाया। सेवानिवृत्त सेना के जवान हृदय शंकर ओझा एवं बेटा एटलस ने मुखाग्नि दी। पिता ने कहाकि बेटे ने 32 साल सेना में रहकर मातृभूमि की सेवा का वचन दिया था। तब क्या पता था कि वह इतनी कम उम्र में ही साथ छोड़ जाएगा। वहीं परिवार के प्रति सांत्वना के दो बोल बोलने तथा मृत जवान के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों के नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष था।

घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया

जिगना। थ्री कोर ओएमसी दीनापुर नागालैंड के सूबेदार रमेश यादव ने सोमवार को जिगना बीच कोट गांव में पहुंचकर घटनास्थल रेलवे ट्रैक का मुआयना किया। साथ ही लोकेशन की गहनता से जांच की। उन्होंने बताया कि बटालियन की ओर से सेना मुख्यालय को पत्रक प्रेषित कर घटना की जांच कराई जाएगी। इसमें इलाकाई पुलिस व राजकीय रेलवे पुलिस की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। बगैर जांच के सेना के जवान का शव लावारिस मानकर मोर्चरी हाउस में भेजे जाने को लेकर बटालियन के साथी जवान में आक्रोश व्याप्त रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।