पोल सहित सोलर स्ट्रीट लाइट उखाड़ ले गए चोर
Mirzapur News - विंध्याचल के आदर्श गांव रायपुर में चोरों ने 25 हजार की सोलर स्ट्रीट लाइट पोल चुरा ली। यह लाइट कैलाश मौर्या के घर के सामने थी। प्रधान संतोष तिवारी ने बताया कि चोरों ने पोल सहित लाइट उड़ा ली। पुलिस...

जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत आदर्श गांव रायपुर में बीती रात चोरों ने सड़क के किनारे लगी 25 हजार कीमत की सोलर स्ट्रीट लाइट पोल सहित उखाड़ ले गए। पुलिस खुलासा करने में जुटी हुई है। गांव निवासी कैलाश मौर्या पुत्र सोधाराम के घर के सामने कटरा-पांडेयपुर मार्ग की पटरी पर एक वर्ष पूर्व सोलर लाइट लगवाया गया था। प्रधान संतोष तिवारी ने बताया कि मनबढ़ चोरों ने पोल सहित सोलर लाइट उड़ा लिया। सुबह सूचना मिलने पर मौके पर जांच-पड़ताल के बाद तहरीर दिया गया। चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही चोरों का पता लगाया जाएगा। वहीं आम चर्चा है कि शाम ढलते ही नशेड़ी तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। नशे की धुत में आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।