मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Mirzapur News - मिर्जापुर के आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुंदरपुर में शनिवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड की परीक्षा 2024-25 में टॉपर छात्रों को स्मृति चिन्ह दिए गए। प्रबंधक संध्या द्विवेदी ने...
मिर्जापुर। आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुंदरपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड की वर्ष 2024-25 की परीक्षा में विद्यालय के टापर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इंटरमीडिएट में प्रथम धनु द्विवेदी, द्वितीय चावली कुमारी व तृतीय चंदू कुमार एवं हाईस्कूल में प्रथम सुनील कुमार, द्वितीय साधना दुबे व तृतीय सुमित कुमार यादव को पुष्प गुच्छ के साथ पदक देकर प्रबंधक संध्या द्विवेदी ने सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल एवं पूर्व प्रबंधक अखिलेश चंद्र द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अध्यापकों को दिए। प्रधानाचार्य विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
संचालन डॉ. रवि शंकर ओझा ने किया। इस अवसर पर बृजभूषण पांडेय, सर्वेश कुमार सोनकर, वीरेंद्र प्रताप सिंह अरविंद दुबे, श्याम बिहारी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।