सैनिक सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन से गिरकर मृत सेना के जवान की मंगलवार की

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन से गिरकर मृत सेना के जवान की मंगलवार की सुबह नौ बजे दुगौली गांव के गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। नागालैंड में सूबेदार पद पर तैनात 35 वर्षीय विवेक ओझा पुत्र हृदय शंकर ओझा की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तीन कोर ओएमसी बटालियन का जवान विवेक ओझा भीमापुर नागालैंड में तैनात थे।
बीते 8/9 मार्च की रात जिगना बीच कोट गांव के सामने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर जवान की मौत हो गई थी। जवान भीमापुर से राजधानी एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रिजर्वेशन कराया था। रेलवे ट्रैक पर जवान का शव मिला था। रविवार की सुबह पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया था। सोमवार को जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शाम सात बजे जवान के शव को बटालियन के साथी फूलों से सजे वाहन में लेकर पैतृक गांव पहुंचे। बटालियन के सूबेदार मेजर ने बताया कि मंगलवार की सुबह सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। मृतक जवान के घर पर सन्नाटा छाया रहा। सुबह से शाम तक शोक संवेदना व्यक्त करने वाले आते जाते रहे। मृतक जवान का बड़ा भाई विक्रांत ओझा आर्मी में सेना में हवलदार के पद पर तैनात है। वह कारगिल में तैनात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।